नहीं रहे पं.चानन राम पुरोहित

14
40

अबोहर, 21 दिसम्बर। हिमाचल टॉप न्यूज़

गोबिंद नगरी गली नम्बर 4 मंदिर माता मनसा देवी के पुजारी ज्योतिषाचार्य पंडित राजेश पुरोहित के पिता श्री पंडित चानन राम पुरोहित का आज दोपहर निधन हो गया है। उनका अंतिम संस्कार कल मंगलवार को सुबह 11 बजे फाजिल्का रोड़ स्थित नानसर शिवभूमि में गमगीन माहौल में होगा।

उनके निधन पर सेवा भारती अबोहर, श्री सनातन धर्म प्रचारक राम नाटक क्लब, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, बजरंग दल, अबोहर विकास मंच, नर सेवा नारायण सेवा समिति, श्री बाला जी समाज सेवा संघ, बाला जी मानव सेवा समिति गौशाला मैनेजिंग कमेटी अबोहर, श्री रोशनलाल जैन सर्वहितकारी विद्या मंदिर प्रबंधक कमेटी, जय मां चिंतपूर्णी साइकिल यात्रा संघ, नानकसर शिवभूमि, पत्रकार भाईचारे, अकाली, भाजपा, कांग्रेस की ओर से गहरा दुख प्रकट किया गया।

14 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here