जिला के दो संक्रमितों की मौत, अब तक 40

39
34

चंबा। हिमाचल टॉप न्यूज़

जिला चंबा के स्वास्थ्य खंड समोट के तहत एक व्यक्ति की कोरोना के कारण मौत होने की खबर है। जानकारी के अनुसार करीब 45 वर्षीय व्यक्ति हाल ही में कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। जिसके बाद यह घर में ही आइसोलेट था वहीं गत रात बिगड़ने के चलते इसकी मौत होगी। गांव में शादी समारोह में भाग लेने चंडीगढ़ से पहुंचा उक्त व्यक्ति सांस की समस्या तथा खांसी से पीड़ित बताया जा रहा है।

उधर अभी तक स्वास्थ्य विभाग ने इस खबर की अभी तक कोई पुष्टि नहीं की है। उधर मंगलवार को एक और कोरोना संक्रमित बुजुर्ग महिला की मौत हो गई है। महिला ने टांडा में उपचार के दौरान दम तोड़ा। इसके साथ ही जिला चम्बा में कोरोना से मरने वालों की संख्या अब 40 हो गई है। चम्बा शहर के सुराड़ा मुहल्ला की 67 साल की महिला 7 दिसम्बर को रैपिड एंटीजन टैस्टिंग किट के माध्यम से जांच के दौरान कोरोना पॉजिटिव पाई गई। इसके बाद उसे डेडिकेट्डि कोविड हैल्थ सेंटर डल्हौजी में दाखिल किया गया। महिला हाइपरटेंशन, डायबटीज, निमोनिया व अन्य बीमारियों से भी ग्रसित थी। इसके चलते उसे बेहतर उपचार के लिए टांडा रैफर कर दिया। मंगलवार को सुबह 4 बजे महिला की मौत हो गई। सी.एम.ओ. डॉ. राजेश गुलेरी ने पुष्टि की है। 

समोट के संक्रमण से मरे युवक के शव को पीएचसी समोट से सीधे शमशान घाट ले जाया गया। स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की निगरानी में पैतृक गांव के साथ लगते शमशान घाट में मृतक का अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान शव के नजदीक रहे सभी लोग पीपीई किट पहने हुए रहे।

इस मौके पर एसडीएम भटियात बच्चन सिंह, तहसीलदार सिहुंता डॉ. मुकुल शर्मा, बीएमओ भटियात डॉ. सतीश फोतेदार व पुलिस बल भी उपस्थित रहा। उधर, बीएमओ भटियात डॉ. सतीश फोतेदार ने कहा कि कोविड संक्रमित व्यक्ति का अंतिम संस्कार प्रशासन व विभाग की निगरानी में किया गया है तथा मृतक व्यक्ति के संपर्क में रहे अन्य लोगों के भी जल्द सैंपल लिए जाएंगे।

39 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here