कांगड़ा। हिमाचल टॉप न्यूज़
जिला के पुलिस थाना इंदौरा के तहत चंबा जिला के एक युवक का शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कारवाई शुरू कर दी है। पूरे मामले में युवक कि हत्या का अंदेशा जताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार इंदौरा के तहत सहौड़ा गांव के जंगल में एक किशोर का शव बरामद हुआ है। बताया जा रहा है कि चंबा जिला से संबंध रखने वाला चरवाहा जो हर साल सर्दियों में यहां भेड़ -बकरियां चराने के लिए आता था। इन लोगों ने गांव में कुछ दिन पहले डेरा लगाया था कि आज उनके एक लड़के का खून से सना शव जंगल में पाया गया है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार उसके पास से एक दराट भी पाया गया है। मृतक की उम्र 14 से 18 वर्ष बताई जा रही है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस थाना प्रभारी इंदौरा आईपीएस अभिषेक पुलिस दल सहित मौके पर पहुंचे। साक्ष्य जुटाने के लिए फोरेंसिक टीम भी घटनास्थल के लिए रवाना हो चुकी है। उधर एसडीपीओ नूरपुर अशोक रत्न भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।
stromectol uk buy
ivermectin buy uk
molnupinavir
merck covid drug
viagra wirkung
best viagra for sale
cialis price walmart
generic cialis
stromectol where to buy
ivermectin 3mg
ivermectin uses in humans
ivermectin medicine
ivermectin buy uk
ivermectin stromectol
ivermectin for sale
price of ivermectin
ivermectin uk boots
stromectol 3 mg