जिला में आज 16 पॉज़िटिव

57
27

चंबा। हिमाचल टॉप न्यूज़

जिला में आज संक्रमण के 16 मामले सामने आए। आज सामने आए मामलों में किहार खंड के बयाना गांव से 15,11 व 9 वर्षीय बालिका तथा 26, 25 तथा 60 वर्षीय महिला संक्रमित पाई गई है। किहार खंड के सधार गांव की 16 वर्षीय किशोरी, तीसा खंड के पलनोटी गांव से 16 वर्षीय किशोर, जांघी से 13 वर्षीय किशोरी, नैनीखड़ के टिकरी गांव से 48 वर्षीय महिला तथा 28 वर्षीय युवक, सुरगानी से 78 वर्षीय बुजुर्ग, राड़ी गांव से 48 वर्षीय महिला, दिकरियुंड गांव से 43 वर्षीय व्यक्ति, सीधोट गांव से 50 वर्षीय व्यक्ति तथा मैहला गांव से 30 वर्षीय युवती संक्रमित पाए गए हैं। आज आए कोरोना संक्रमण के 16 मामलों के साथ जिले में 27 लोग उपचार के बाद ठीक हुए हैं। अब जिले में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 2711 जबकि एक्टिव मामलों की संख्या 194 पर पहुंच गई है अब तक 2466 लोग उपचार के बाद ठीक हुए हैं तो वही जिले में संक्रमण के चलते 48 लोगों की मौत हुई है।

57 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here