तुनूहट्टी में पलटा शराब से लदा ट्रक, चालक गम्भीर

31
60

चंबा। हिमाचल टॉप न्यूज़

जिला चंबा के प्रवेश द्वार तुनूहट्टी में शराब से लदा ट्रक पलटने से पहाड़ी पर शराब की टूटी और साबुत बोतलें बिखर गई। इस हादसे में ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार के लिए हरी गिरी अस्पताल कमलाड़ी ले जाया गया। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार नालागढ़ से शराब लेकर परेल जा रहा यह ट्रक अनियंत्रित होकर लाहडू – चंबा मार्ग से पलट कर नीचे वाली सड़क पर जा पहुंचा।

ट्रक एच.पी.12डी-8076 मनोज कुमार पुत्र प्यार चंद निवासी बड़ोग तहसील सलूणी चला रहा था तथा आज वाया लाहडू होकर चम्बा के लिए जा रहा था। जब यह ट्रक तुनुहट्टी के निकट पहुंचा तो एक तीखे मोड़ पर चालक ने अपना नियंत्रण ट्रक से खो दिया। ट्रक राज्य मार्ग से लुढ़कर नीचे एन.एच. पर जा गिरा।

ट्रक गिरने की आवाज सुनकर तुनुहट्टी के स्थानीय लोग व बैरियर पर तैनात पुलिस कर्मी घटनास्थल की और दौड़े। लोगों द्वारा सबसे पहले ट्रक में सवार चालक की तलाश शुरू की और कुछ ही दूरी पर घायल अवस्था में पड़े चालक को उठाकर सड़क पर लाया गया। पास में खड़ी एक पिकअप में पुलिस दल ने लोगों की मदद से घायल हुए चालक को उठाकर उपचार के लिए नजदीकी हरी गिरी अस्पताल कमलाड़ी लाया गया। जहां उसे प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए रैफर भी किया गया।
ट्रक क्षतिग्रस्त होने के कारण उसमें लोड़ शराब की पेटियों से शराब की बोतलें नेशनल हाइवे व इसके आस पास बिखर गई, लेकिन लोगों द्वारा मेहनत कर सभी सड़क पर पड़ी बोतलों को हटाया। पुलिस चौकी बकलोह के पुलिस दल ने घटनास्थल पर मौके पर पहुंच कर क्षतिग्रस्त हुए ट्रक व बची शराब की बोतलों को अपनी निगरानी में लेकर आगामी जांच पड़ताल को शुरू कर दिया है। एस.पी. अरूल कुमार ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

31 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here