दो टूक: बिल दो या अंधेरे में रहो

11
39

चुवाड़ी। हिमाचल टॉप न्यूज़


लाखों रुपए के बिजली बिल का भुगतान न करने वाले चुवाड़ी उपमंडल के उपभोक्ताओं पर अब विद्युत बोर्ड ने शिकंजा कस दिया है। उपमंडल के करीब 70 डिफाल्टर उपभोक्ताओं को विद्युत बोर्ड ने नोटिस जारी कर जल्द बिलों का भुगतान करने को कहा है। नोटिस में 15 दिन के भीतर लंबित बिल भरने को कहा है तथा इस अवधि के बाद अगर बिलों का भुगतान नहीं होता है तो किसी भी पूर्व सूचना के बिना डिफाल्टर उपभोक्ता के बिजली कनेक्शन काट दिए जाएंगे। यह नोटिस आनलाइन सैप एपलीकेशन से निकालें हैं । उपभोक्ता को दोबारा से कनेक्शन हासिल करने के लिए 250 रूपये की अतिरिक्त फीस अदा करनी होगी। बिजली बोर्ड की इस कड़ी कार्रवाई से डिफाल्टर उपभोक्ताओं में हड़कंप मच गया है। बिजली बोर्ड के अनुसार 70 डिफाल्टर पर 10 लाख 40 हजार 468 रूपये बिजली बिल बकाया है। इन उपभोक्ताओं को कई बार बिलों का भुगतान करने के लिए विभाग ने कई संदेश भेजें मगर लंबे अरसे से इन उपभोक्ताओं ने बिल जमा नहीं करवाए हैं। इस अवधि में बिजली बोर्ड ने दोबारा फिर उन्हें बिलों का भुगतान करने को कहा है लेकिन उपभोक्ताओं के कान पर जूं तक नहीं रेंगी उपभोक्ताओं के इस रवैया के देखते हुए बिजली बोर्ड चुवाड़ी ने इनके खिलाफ कार्रवाई का फैसला लिया है इन उपभोक्ताओं को डिफाल्टर बताते हुए बोर्ड ने नोटिस जारी कर दिए हैं इससे यह बात भी स्पष्ट कर दी है कि 15 दिन के भीतर लंबित बिलों का भुगतान हर हाल में करना है लापरवाही व अड़ियल रवैया उनके लिए भारी पड़ सकता है। इसलिए निर्धारित अवधि में बिजली बिलों का भुगतान करें।
इस संदर्भ में बिजली बोर्ड के सहायक अभियंता राकेश वर्मा ने बताया कि बिजली बोर्ड चुवाड़ी उपमंडल में डिफाल्टर उपभोक्ताओं को बिजली बिल का भुगतान करने को कहा है। उन्हें इसके लिए कुछ समय भी दिया गया है। इसके बाद भी उपभोक्ता लापरवाही का रवैया दिखाते हैं तो कनेक्शन काट दिया जाएगा।

11 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here