परस राम ने उगाई 6 किलो वजनी मूली

10
60

चुवाड़ी। हिमाचल टॉप न्यूज़

जिला चंबा की नगर पंचायत चुवाड़ी के त्रिमथ निवासी किसान ने जैविक खेती के बूते 6 किलो की मूली उगाई है। स्थानीय निवासी परस राम कई सालों से जैविक खेती कर रहे हैं। वो उत्पादन को बढ़ाने के लिए किसी भी तरह के रसायनिक खादों तथा छिड़कावों का प्रयोग खेती में नहीं करते। सब्जी उत्पादन कर रहे परस राम के मुताबिक वो इस मूली को उगाने पर खुश हैं तथा सब्जी उत्पादकों से आग्रह करना चाहते हैं कि उत्पादन को बढ़ाने के लिए रसायनिक खादों तथा छिड़कावों का प्रयोग न करें जैविक खेती अपनाएं ताकि समाज की सेहत को रसायनों के प्रयोग के दुष्परिणाम न भुगतने पड़ें।

परस राम के खेतों में उगी इस 6 किलो वजनी मूली को देखने को लोग जुटने लगे तो वहीं रसायनों से सब्जी के आकार में वृद्धि का मिथक भी इससे टूटा है। ज़ाहिर है कि जैविक खेती से गोबर की खाद आदि के प्रयोग से जहां खेतों की मिट्टी की उपजाऊ शक्ति तथा खाने से स्वास्थ्य पर कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ता तो वहीं रसायनों की खरीद से बचकर इससे सब्जी उत्पादकों की खेती लागत भी कम आती है।


लिहाज़ा 6 किलो की विशाल मूली उगाने वाले किसान परस राम के घर आकर लोग मूली को देख रहे हैं। इससे परस राम भी उत्साहित हैं। स्थानीय निवासी अजय चंबयाल के अनुसार जैविक खेती के चलते सेहत से खिलवाड़ नहीं होता और इससे अच्छी किस्म की पैदावार लेना भी मुश्किल नहीं है। बशर्तें आप पूरी तरह रसायनिक विधि से दूर जैविक पद्धति से खेती करें। उन्होंने परस राम को इसके लिए खेत में पहुंच बधाई दी।

10 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here