ब्रेकिंग: 3 तस्करों से ढाई किलो चरस पकड़ी

7
59

सचिन आंनद, चंबा। हिमाचल टॉप न्यूज़


नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है।

पुलिस थाना चुवाड़ी के तहत चरस के दो अलग-अलग मामलों में करीब ढाई किलो चरस बरामद कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के अनुसार पुलिस थाना चुवाड़ी की बकलोह चौकी की टीम ने गत रात नाकाबंदी की हुई थी। इस दौरान तुनुहट्टी चेक पोस्ट पर चंबा की और से आ रही एक अल्टो कार की तलाशी लेने पर उससे 1 किलो 269 ग्राम चरस बरामद की गई। चरस को कब्जे में लेकर कार सवार दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया है। दूसरे मामले में चैक पोस्ट से कुछ दूरी पर नाके के दौरान एक पिक अप वाहन से 1 किलो 182 ग्राम चरस बरामद की गई तथा चालक को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया गया है। उधर डीएसपी डलहौजी विशाल वर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि 2 मामलों में करीब ढाई किलो चरस बरामद की गई है उन्होंने बताया कि आरोपियों को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा।

पुलिस फाईल के अनुसार जिला चंबा पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाये गए अभियान के अंतर्गत दिनांक 09.12.2020 को यातायात निरीक्षण चौकी तुन्नुहट्टी के पुलिस दल ने नाकाबंदी के दौरान गाड़ी नम्बर एचपी 01 सी 1539 मे सवार रशीद खान पुत्र सुकरदीन गाँव फंगडोटा डा0 चरोड़ी तहसील चुराह जिला चम्बा व उम्र 22 वर्ष तथा आरिफ़ खान पुत्र प्यार दीन गाँव सरोथा डा0 चरोड़ी तहसील चुराह जिला चम्बा व उम्र 28 वर्ष के कब्जे से कुल 01 किलो 269 ग्राम चरस/भांग बरामद की जिस पर उपरोक्त दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना चुवाड़ी में मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 20, 25, 29 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है । आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है व अगामी अन्वेषण जारी है ।

7 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here