सन्नाटे के आगोश में हिमाचल का मिनी स्विट्जरलैंड

8
64

अजय कुमार, खज्जियार। हिमाचल टॉप न्यूज़

प्रदेश के पर्यटन कारोबार पर कोरोना भारी पड़ा है। पर्यटन सीज़न में सुनसान रहे पर्यटन स्पॉट अब फिर से कोरोना के साए में हैं। देश भर में बढ़ रहे संक्रमण के चलते अब पहाड़ों का रुख करने में भी लोग झिझक रहे हैं।

जिला की पर्यटन स्थली मिनी स्विट्जरलैंड के नाम से विख्यात खज्जियार झील में भी बुधवार को सन्नाटा नजर आया। कोरोना वायरस के चलते लॉक डॉउन से यहां के लोगों के रोजगार पर पड़े बुरे असर के बाद इन्हे स्नोफॉल में यहां सैलानियों के उमड़ने की उम्मीद थी लेकिन कोरोना के बढ़ते असर ने उस उम्मीद को भी तोड़ दिया है।

हालांकि सैलानी अब भी पहाड़ों का रुख कर रहे हैं लेकिन आम दिनों की तुलना में यह बहुत कम तादाद है।

देवदार के ऊंचे पेड़ों के गोलाकार दायरे में मखमली घास के बीचोबीच स्थित खज्जियार झील का आकर्षण देश ओर विदेश के सैलानियों को हमेशा लुभाता रहा है।

खज्जी नाग मन्दिर से खज्जियार हुए इस सौंदर्य से परिपूर्ण भूखंड को स्विस राजदूत ने मिनी स्विट्जरलैंड की उपाधि उस वक्त दी थी जब वो यहां आए थे।

घुड़सवारी जहां यहां का पुराना आकर्षण है तो वहीं रॉलिंग बॉल तथा पैराग्लाइडिंग भी अब युवाओं को लुभा रही है।

8 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here