स्क्रीनिंग कर प्रत्याशी फाइनल करेगी बीजेपी

4
82
  • कुंजर महादेव में हुई मण्डल बैठक में लिया गया निर्णय
  • पार्टी अध्यक्ष बोले, सबको मानना होगा पार्टी का फैसला

चुवाड़ी। हिमाचल टॉप न्यूज़

स्क्रीनिंग की प्रक्रिया के बाद दावेदारी को लेकर पार्टी का निर्णय ही मान्य होगा तथा इसकी अवहेलना पर अनुशासनात्मक या कड़ी कारवाई की जाएगी। यह बात बीजेपी भटियात की बैठक में कही गई।
भटियात भाजपा मंडल की बैठक का आयोजन आज कुंजर महादेव मंदिर परिसर में किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता मंडल भाजपा अध्यक्ष दिव्य चक्षु ने की तो वही मंडल के पदाधिकारी भी इस मौके पर मौजूद रहे।

पहले चर्चा यह थी कि हॉट सीट बन चुकी समोट जिला परिषद सीट पर दावेदारी को लेकर इस बैठक में चर्चा की जाएगी तथा इस बैठक से यहां दावेदार की तस्वीर साफ हो जाएगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। वहीं पार्टी में दावेदारियां को देखते हुए फैसला लिया गया कि पंचायतों का चुनाव लड़ने वाले दावेदार मण्डल भाजपा को आवेदन करेंगे जिसके बाद स्क्रीनिंग से यह फैसला किया जाएगा कि कौन प्रत्याशी कौन सी पंचायत से चुनाव लड़ेगा। बैठक में भाजपा की जीत को लेकर भी एकजुट होने की बात कही गई। बैठक में पार्टी की जीत को लेकर भी चर्चा की गई।
बैठक मैं निर्णय लिया गया की पंचायती राज, जिला परिषद, पंचायत समितियों तथा वार्ड सदस्यों का चुनाव लड़ने वाले सभी दावेदार मंडल भाजपा को आवेदन करेंगे जिसके बाद स्क्रीनिंग से 22 दिसंबर तक अंतिम निर्णय लिया जाएगा। उधर इस संदर्भ में जब भाजपा मंडल अध्यक्ष दिव्य चक्षु से बात की गई तो उन्होंने बताया की इस बैठक में दावेदारों से आवेदन मांगे गए हैं ताकि पार्टी एकजुट होकर हर सीट पर एक प्रत्याशी खड़ा कर सके। उन्होंने दो टूक कहा कि पार्टी के निर्णय सभी को मान्य होंगे। वहीं इस मौके पर कई लोगों ने अपनी दावेदारी को लेकर आवेदन मण्डल भाजपा को सौंपे। ऐसे में यह कहना गलत न होगा कि भाजपा चुनावों के रोस्टर के आते ही एक्टिव हो गई है।

4 COMMENTS

  1. トルソー ラブドール あなたの夜を暖めるためにあなたのダッチワイフをドレスアップする方法は?男性のためのダッチワイフを主張することの3つの医学的利点未婚者に本物の人間サイズのダッチワイフを所有させてくださいあなたは絶望的にダッチワイフに夢中になることができますか?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here