Chamba: कौन बनेगा करोड़पति में हुआ अंकिता का चयन

0
293

चंबा। हिमाचल टॉप न्यूज़

जिला के भटियात क्षेत्र के ककीरा की अंकिता शर्मा पहुंची कौन बनेगा करोड़पति शो में । 25 वर्षीय अंकिता का सोनी टीवी के मशहूर शो कौन बनेगा करोड़पति में चयन होने पर पूरे कस्बे में खुशी का माहौल है । रिश्तेदार और दोस्त अंकिता को बधाई दे रहे हैं । अंकिता इस क्षेत्र की ऐसी प्रतिभागी है जो कौन बनेगा करोड़पति के मंच तक पहुंचने में सफल हुई है । 25 वर्षीय अंकिता ने डी ए बी कॉलेज बनीखेत से बी एस ई की पढ़ाई पूरी करके अब अपने पिता के साथ अपनी दुकान में हाथ बंटा रही है । अंकिता ने बताया कि उसने कई बार प्ले अलोंग खेलकर के बी सी में जाने का प्रयास कर रही है और अब जाकर उसका सपना सीजन 14 में पूरा हुआ है । अंकिता ने बताया कि बीते दिनों इस शो की शूटिंग के लिए के बी सी टीम ने उन्हें महानगरी मुंबई आमंत्रित किया गया था और अब सोमवार को होने वाले प्रोमो में वो शामिल हो गई है । और जल्द ही अंकिता इस कार्यक्रम के होस्ट महानायक अमिताभ बच्चन के सवालों का बखूबी जवाब देंगी । अब देखना यह है कि अंकिता का करोड़पति बनने का सपना पूरा होता है या नहीं ।