Chamba: नाले में मिली तांबे की देव मूर्तियां, चर्चाओं का बाजार गर्म

0
207

चंबा। हिमाचल टॉप न्यूज़

जिले की भरमौर विधानसभा इलाके के घरटेली नाले में लाल पोटली में तांबे की मूर्तियां बंधी मिली हैं। सुबह युवकों ने देख कर पुलिस को इसकी सूचना दी। नाले में मूर्तियां मिलने की खबर इलाके में आग की तरह फैल गई। पंचायत प्रतिनिधि ने प्रशासन को सूचना दी। पंचायत प्रधान लवली कुमार का कहना है कि नाले में लाल कपड़े में कुछ मूर्तियां बंधी मिली है। पुलिस को सूचना दी गई है। लिहाजा अब जांच के बाद ही इस बात का खुलासा हो पाएगा कि यह पुरातन या आधुनिक मूर्तियां हैं। पुरातत्व विभाग की जांच के बाद ही मूर्तियों को लेकर सही तथ्य सामने आ सकता है तो वहीं क्षेत्र में मूर्तियां मिलने के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म है।