Kangra-International: वाटरफॉल के पास मिला लापता अमरीकी ट्रैकर का शव

0
92

राजू गाइड, धर्मशाला। हिमाचल टॉप न्यूज़

पर्यटन नगरी मैक्लोडगंज के नड्डी गांव के पास गुना माता ट्रैक पर ट्रैकिंग पर निकले विदेशी पर्यटक का शव गलू वाटरफॉल के ऊपर बरामद हुआ है। मंगलवार को पर्वतारोहण प्रशिक्षण संस्थान मैक्लोडगंज की टीम, स्थानीय पुलिस व गाइडों ने शव को खोजा। बताया जा रहा है कि यह पर्यटक करीब एक सप्ताह पहले से लापता था। इसकी तलाश मैक्लोडगंज पुलिस टीम कर रही थी। इसके लिए ड्रोन और स्थानीय टूरिस्ट गाइडों का सहयोग भी लिया गया। मृतक पर्यटक की पहचान अमेरिका के मैक्समिलियन लोरेंज के तौर पर हुई है।

यह भी पढ़ें: Kangra: पहाड़ों में खोया, पर्वतारोहण को गया अमरीकी पर्यटक, तलाश जारी

विदेशी पर्यटक करीब 10-12 दिन से नड्डी गांव के आरा कैंप में ठहरा हुआ था और 7 नवंबर को ट्रैकिंग पर निकला था। अगले ही दिन उसने संदेश भेजा कि वह रास्ता भटक गया है। इसके बाद आरा कैंप के प्रबंधक ने मैक्लोडगंज पुलिस को सूचित किया। इसके बाद कांगड़ा पुलिस और जिला प्रशासन हरकत में आ गए। एसडीआरएफ के साथ रेस्क्यू टीम को रवाना किया गया। आज पर्यटक का शव गलू वाटरफॉल के ऊपर मिला है।