कुल्लू। हिमाचल टॉप न्यूज़
देवभूमि कुल्लू में एक बार फिर मां की ममता शर्मसार हुई है। दो माह पूर्व को जहां कुल्लू के हनुमानीबाग में एक नवजात शिशु का शव कूड़े के ढेर में मिला था। वहीं, सोमवार को कुल्लू से मंडी जा रही एक निजी बस में नवजात शिशु मिला है। जानकारी के अनुसार मंडी जा रही निजी बस में कोई नवजात शिशु को छोड़ गया। बजौरा के पास जब बस में बच्ची के बारे में पता चला तो चालक, परिचालक व बस में बैठी सवारियां हैरान रह गए। इसके बाद बस चालक ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी और बस को वापिस लाकर भुंतर थाने में मामला दर्ज करवाया। चालक परिचालक ने पुलिस को बताया कि बस की अंतिम सीट पर नवजात शिशु को कंबल में लपेट कर रखा गया था। कुल्लू में इस तरह की दूसरी घटना के बाद जहां
सनसनी फैल गई है, वहीं लोगों ने पुलिस से इस तरह की घटनाओं को अंजाम देने वालों को तलाश कर उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की भी मांग की है। उधर, पुलिस टीम ने नवजात शिशु को अपने कब्जे में लेकर और उसे उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में भर्ती करवाया है, जहां पर शिशु चिकित्सकों की देखरेख में है। नवजात शिशु को इस तरह से बस में कौन छोड़ गया और यह किसका है, पुलिस इसको लेकर छानबीन में जुट गई है।
—साक्षी वर्मा, पुलिस अधीक्षक कुल्लू।