हमीरपुर। हिमाचल टॉप न्यूज़
हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर विभिन्न स्नातक और स्नातकोत्तर कोर्सों की खाली सीटों को भरने के लिए चौथे चरण की स्पॉट काउंसलिंग करेगा। चौथे चरण की स्पॉट काउंसलिंग भी 14 दिसंबर को संबंधित शिक्षण संस्थानों में होगी, जहां सीटें खाली हैं। तकनीकी विवि के अधिष्ठाता शैक्षणिक और जनसंपर्क अधिकारी प्रो. कुलभूषण चंदेल ने कहा कि खाली सीटों के लिए स्पॉट कांउसलिंग तकनीकी विश्वविद्यालय परिसर के साथ संबंधित सभी राजकीय व निजी शिक्षण संस्थानों में सुबह 11 बजे से शुरू होगी। खाली सीटों का ब्योरा तकनीकी विवि की वेबसाइट पर अपडेट कर दिया है।
जो अभ्यर्थी पहले ऑनलाइन काउंसलिंग के किसी भी दौर में भाग ले चुके थे और चयनित या चयनित नहीं थे अथवा किसी भी कारण से शामिल नहीं हुए थे। उन सभी अभ्यर्थियों को संबंधित संस्थानों में उपरोक्त निर्धारित तिथि और समय के अनुसार अपने सभी मूल प्रमाण पत्रों और अन्य दस्तावेजों व उनकी प्रतिलिपियों के साथ उपस्थित होना पड़ेगा। इसके अलावा जिन अभियर्थियों ने पहले काउंसलिंग के लिए आवेदन नहीं किया था और आवेदन फीस नहीं भरी थी, उन्हें 1550 रुपये की फीस भी जमा करवानी होगी। अगर किसी अभ्यर्थी को सीट प्राप्त होती है तो उन्हें विश्वविद्यालय शुल्क 3000 रुपये के साथ संबंधित शिक्षण संस्थान के सभी शुल्क उसी समय देकर सीट पक्की करवानी होगी।
ivermectin 500ml
ivermectin 3mg for lice
tadalafil generic usa
cost of cialis without prescription
sildenafil pills prescription
real sildenafil pills online
generic for cialis
generic
generic stromectol
ivermectin for gapeworm
ivermectin 12
price of ivermectin
ivermectin 0.5% brand name
dengue ivermectin
fenofibrate online order fenofibrate 160mg online cheap purchase fenofibrate generic