Kangra: जिले में कोरोना संक्रमण के 53 मामले

0
47

धर्मशाला। हिमाचल टॉप न्यूज़ 

जिला कांगड़ा में आज कोरोना के मामलों में उछाल नजर आया है। गत रोज 16 मामलों के बाद आज संक्रमण के कुल 53 मामले सामने आए हैं जो आम लोगों के साथ स्वास्थ्य विभाग की चिंता को बढ़ाते दिख रहे हैं। वहीं दूसरी ओर कुल 41 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त भी हुए हैं। यहां बताते चलें कि संक्रमण को लेकर व्यापक स्तर पर जांच न होने के कारण असल आंकड़े इससे ज्यादा हो सकते हैं। लिहाजा लोगों को संक्रमण के खतरे से खुद को बचा कर रखना भी अहम हो गया है ताकि फिर से कोरोना को लेकर बंदिशों को लागू न किया जाए। पांच दिनों के आंकड़ों पर नजर डालें तो गुरुवार को 17, शुक्रवार को 32, शनिवार को 67, रविवार को 16 जबकि सोमवार को कोरोना संक्रमण के 53 मामलों के साथ जिला कांगड़ा में अब मरीजों की संख्या बढ़कर 263 हो गई है। वहीं जिला में आज 41 मरीजों ने कोरोना महामारी को मात दी है। सीएमओ कांगड़ा डॉ. सुशील शर्मा ने बताया कि सोमवार को जिला भर से कोरोना संक्रमण के कुल 53 मामले सामने आए हैं। बताते चलें कि संक्रमण से अब तक 1268 लोगों की जान जा चुकी है।

उधर, प्रदेश में आज कोरोना के 318 नए मामले आए हैं। ऐसे में अब राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या 1379 हो गई हैं। प्रदेश मी हर रोज़ केस बढ़ रहे हैं।