संपादकीय/पुनीत शर्मा

देश में काफी लोकप्रिय हो चुका फेसबुक का सोशल मंच राष्ट्र विरोधी तत्वों का सबसे बड़ा मंच बन चुका है। कई तरीकों से देश में ही पैसा कमा रहा यह विदेशी ऐप देश को तोड़ने के प्रयासों का सबसे बड़ा पोषक भी बना हुआ है।देश के खिलाफ यहां कोई भी टिप्पणी कम्युनिटी स्टैंडर्डस के दायरे में नहीं आती जबकि इसके खिलाफ बोलने पर कम्युनिटी स्टैंडर्डस का हवाला देकर आपको ब्लॉक किया जाता है।

सरकार या माननीय न्यायालय के कभी भी संज्ञान न लेने के चलते फेसबुक यहां आतंकवाद और देश को तोड़ने वालों का बड़ा मंच बन गया है। सोशल से ज्यादा एफबी एंटी नेशनल प्लेटफॉर्म बन कर उभरा है। यहां पाकिस्तान का कोई भी यूजर पीएम मोदी से लेकर भारतीय देवी देवताओं तक पर भद्दी टिप्पणियां कर सकता है लेकिन अगर आप प्रतिक्रिया करते हैं तो आपको कम्युनिटी स्टैंडर्डस का हवाला देकर आप के अकाउंट पर बंदिश लगा दी जाती है। किसान आंदोलन की आड़ में तिरंगे का अपमान किया जा सकता है लेकिन उस अपमान से आक्रोशित एक हिंदुस्तानी को प्रतिक्रिया तक का हक नहीं दिया जाता। एफबी जैसे बड़े बड़े मुनाफाखोर मंच यूं कहिए पूरे देश ओर सत्ता पर हावी दिखता है। पीएम मोदी से इस बारे उम्मीद की जा सकती है लेकिन अब तक उन्होंने भी इसका संज्ञान नहीं लिया है तो न ही अदालत ने स्वत संज्ञान लिया है। लेकिन आखिर कब तक यह विदेशी ताकतें देश में कमा कर देश के है खिलाफ चल रहे प्रोपोगंडा में मददगार बनते रहेंगे।

अगर आप व्यक्तिगत तौर पर आवाज उठाते भी हैं यहां आप को पूछने या एफबी प्रबन्धन तक प्रतिक्रिया दर्ज करवाने का मौका नहीं दिया जाता। लिहाज़ा हिमाचल टॉप न्यूज़, देश के माननीय न्यायालयों, देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से इस दिशा में जल्द कारवाई कर इसके कम्युनिटी स्टैंडर्डस को कटघरे में खड़ा करने की प्रार्थना करता है ताकि देश के भीतर कमाई कर देश के खिलाफ ही तानाबाना बुनने वालों को सबक मिल सके। खालिस्तानी तथा पाकिस्तानी कट्टरपंथियों के अलावा एफबी पर देश के खिलाफ एक बड़ा नेटवर्क जारी है तथा इसमें एफबी अंदरखाते अपने दोगले कम्युनिटी स्टैंडर्डस के चलते पुरा मददगार बना हुआ है। कुल मिलाकर यह ईस्ट इंडिया की तरह की एक साजिश लगती है।
ivermectin 0.5 lotion
stromectol xl
cialis milligrams
tadalafil lilly
ivermectin over counter uk
ivermectin 1%
stromectol 5 mg
ivermectin injectable
ivermectin 50
ivermectin for humans for sale
coupon for cialis
tadalafil generique