ग्लेशियर में दबी 130 भेड़ – बकरियां

5
51

कुल्लू। हिमाचल टॉप न्यूज़

जिला की मणिकर्ण घाटी में हिमखंड के कारण 130 भेड बकरियां मौत की चपेट में आ गई है। घटना गत देर रात को हुई। बताया जा रहा है कि इस तीन लोगों की 130 भेड़ बकरियां थी जोकि सभी हिमखंड में दब गई हैं। मणिकर्ण के बरशैणी निवासी गुरदयाल, दीप कुमार और रूम सिंह ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है।
इस दौरान नेपाल निवासी मजदूर को हल्की चोटें आई हैं। घटना उस समय घटी जब मणिकर्ण घाटी के हुम्क्रू चावा के नजदीक शिला नाला को पार कर रहे थे। उसी दौरान हिमखंड गिरने से सारी भेड़-बकरियां दब गई।

5 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here