National: वित्त मंत्री ने पेश किया बजट, जानिए अहम पहलू

0
176

नेशनल डेस्क। हिमाचल टॉप न्यूज़

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज संसद में आम बजट 2023-24 पेश किया। केंद्रीय बजट की मुख्‍य बातें जानिए

मेक इन इंडिया मोबाइल फोन और टीवी सेट के दाम घटने वाले हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इनके कलपुर्जों के आयात पर बुनियादी सीमा शुल्क (BCD) में कटौती की घोषणा की है। बजट के बाद सिगरेट के शौकीनों की जेब ढीली होने जा रही है क्योंकि सरकार ने टैक्‍स बढ़ा दिया है। महंगी होने वाली आयातित वस्‍तुओं में -सिगरेट, किचन की चिमनी, आयातित साइकिल और खिलौने, पूर्ण रूप से आयातीत कारें और इलेक्ट्रिक वाहन, नकली आभूषण, कम्पाउंडेड रबड़, अप्रसंस्कृत चांदी (सिल्वर डोर) शामिल हैं। सीमा-शुल्क में कटौती के बाद टीवी सेट, झींगे का आहार, जलीय जीवों के आहार के विनिर्माण में इस्तेमाल होने वाला मछली का तेल, प्रयोगशाला में हीरों के निर्माण में उपयोग की जाने वाली कच्ची सामग्री, पूंजीगत माल, इलेक्ट्रिक वाहनों में इस्तेमाल होने वाले लिथियम आयन सेल के विनिर्माण में काम आने वाली मशीनरी महंगी हो जाएगी।

बजट 2023-24 में आयकर की नई व्‍यवस्‍था पेश की गई। इनकम टैक्‍स स्‍लैब भी घटकर 5 रह गए हैं। वित्‍त मंत्री ने ऐलान किया कि टैक्‍स रिबेट की सीमा 5 लाख से बढ़ाकर 7 लाख रुपये कर दी गई है। नई व्‍यवस्‍था के तहत, 3 से 6 लाख रुपये इनकम पर 5% टैक्‍स लगेगा। 6 से 9 लाख रुपये आय पर टैक्‍स का रेट 10%, 9 से 12 लाख रुपये पर 15%, 12 से 15 लाख रुपये तक 20% और 15 लाख से ऊपर इनकम पर 30% रहेगा। यह टैक्‍स 7 साल से ज्‍यादा आमदनी पर कैलकुलेट होगा।

पर्सनल इनकम टैक्‍स के तहत वसूले जाने वाला अधिकतम सरचार्ज घटा दिया गया है। नई टैक्‍स व्‍यवस्‍था के तहत यह 25% रहेगा, पहले यह 37% हुआ करता था। अब 2 करोड़ रुपये से ज्‍यादा सालाना आय वाले व्‍यक्तियों को अधिकतम 39% की दर से कर्ज चुकाना होगा।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने केंद्रीय बजट 2023-24 पेश करते हुए महिलाओं के लिए स्‍पेशल सेविंग्‍स स्‍कीम का ऐलान किया। महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र मार्च 2025 तक उपलब्ध कराया जाएगा। यह आंशिक निकासी विकल्प के साथ 7.5 प्रतिशत की निश्चित ब्याज दर पर दो साल की अवधि के लिए महिलाओं या लड़कियों के नाम पर 2 लाख रुपये तक की जमा सुविधा प्रदान करेगा।

वरिष्ठ नागरिकों के लिए, वरिष्ठ नागरिक बचत योजना के तहत अधिकतम जमा सीमा 15 लाख रुपये से बढ़ाकर 30 लाख रुपये कर दी गई है। मासिक आय खाता योजना के लिए अधिकतम जमा सीमा एकल खाते के लिए 4.5 लाख रुपये से बढ़ाकर 9 लाख रुपये और संयुक्त खाते के लिए 9 लाख रुपये से बढ़ाकर 15 लाख रुपये की जाएगी।

केंद्रीय बजट 2023-24 के प्रावधानों के अनुसार 5 लाख रुपये से अधिक प्रीमियम वाली बीमा पॉलिसियों पर अब कर छूट नहीं होगी। सिक्योर नाउ इंश्योरेंस ब्रोकर के सह-संस्थापक कपिल मेहता ने कहा कि बीमा से होने वाली आय जहां 5 लाख रुपये से अधिक का प्रीमियम है, उस पर कर छूट नहीं होगी।

बजट 2023 में गैर-सरकारी सैलरीड कर्मचारियों के लिए रिटायरमेंट पर लीव इनकैशमेंट पर टैक्‍स की छूट 3 लाख से बढ़ाकर 25 लाख रुपये कर दी गई है।

बजट 2023 में कर्मचारी भविष्‍य निधि से पैसा निकालने पर टैक्‍स घटाया गया है। गैर-पैन वाले मामलों में अब 20 प्रतिशत TDS वसूला जाएगा। पहले यह दर 30 प्रतिशत थी।

अभी तक ऑनलाइन गेमिंग से 10 हजार रुपये तक की कमाई पर कोई टीडीएस नहीं कटता था। बजट 2023 में यह छूट छीन ली गई है। अब ऑनलाइन गेम्‍स में जीती रकम पर टैक्‍स देना होगा। यह आय ‘अन्‍य सोर्स से इनकम’ में काउंट होगी।