नेरचौक में 2 की मौत, एमएलए पॉजिटिव

15
24

मण्डी। हिमाचल टॉप न्यूज़

कोरोना से नेरचौक मेडिकल कॉलेज में कोरोना से दो की मौत हो गई है। चच्योट के सैंज़ निवासी 58 वर्षीय संक्रमित की मौत हो गई है। वह अन्य बीमारियों से ग्रस्त था। जिसे श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेरचौक में 3 दिसंबर को भर्ती किया गया था। जिसकी सोमवार सुबह मृत्यु हो गई है। वहीं अलसिंडी करसोग के 72 वर्षीय वृद्ध संक्रमित ने भी दम तोड़ दिया है। उसे 5 दिसंबर को नेरचौक मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया था। वहीं जोगिंदर नगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रकाश राणा भी पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्हें सोमवार वायु मार्ग से दिल्ली में जरूरी मीटिंग में जाना था। जिसकी वजह से रविवार को उन्होंने अपना कोविड-19 टेस्ट करवाया, जो कि फ्लाइट नियमों के अनुसार जरूरी है। जिसमें वह पॉजिटिव निकले हैं। पिछले ही सप्ताह उन्होंने एक शादी समारोह में भी भाग लिया था। हालांकि उन्हें कोई भी लक्षण नहीं है। वह 15 दिन होम आईसोलेट रहेंगे। उन्होंने सम्पर्क में आए लोगों को टेस्ट करवाने की अपील की है।

15 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here