मण्डी। हिमाचल टॉप न्यूज़
पुलिस ने 37 वर्षीय व्यक्ति को 4 किलो 40 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान ओम प्रकाश पुत्र राम सिंह गांव व डाकघर वागाचनोगी तहसील थुनाग जिला मंडी के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी बल्ह कमलेश कुमार अपनी पुलिस टीम के साथ गत देर रात थाना क्षेत्र के अंतर्गत वाल्ट पंचायत के बाल्ट (जजरोत) नामक स्थान पर नाका लगाए हुए थे तथा आने जाने वाले वाहनों पर कड़ी नजर रख रहे थे। इस बीच रात करीब 12ः30 के बीच रती की तरफ से मैरामसीत की ओर जा रही एक ऑल्टो कार नंबर एचपी 87-0269 जिसे उक्त चरस आरोपी ड्राइव कर रहा था जब उसे जांच के लिए रोका तो वह कार की स्पीड को और तेज करते हुए भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने कुछ ही दूरी पर उसे दबोच लिया। इस दौरान जब कार की तलाशी ली तो उसमें 4 किलो 40 ग्राम चरस बरामद हुई है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी मंडी अनिल पटियाल ने बताया कि पुलिस ने चरस आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी को आज अदालत में पेश किया जाएगा।
purchase sildenafil pills
cheap sildenafil 100mg
sildenafil tablets australia
purchase sildenafil pills
cialis online
what is cialis
viagra vs cialis
cialis with dapoxetine
comprar cialis
how to buy cialis in india
tricor uk purchase fenofibrate order fenofibrate 200mg generic