
नई दिल्ली।हिमाचल टॉप न्यूज़
पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर पलटवार किया है। शाह ने सिलसिलेवार ट्वीट में कांग्रेस के गुपकार गठबंधन को समर्थन पर हमले किए थे। शाह ने इस गठबंधन को ‘गुपकार गैंग’ करार देते हुए राष्ट्रविरोधी काम करने का आरोप लगाया था। जवाब में महबूबा ने ट्वीट में लिखा कि बीजेपी उन्हें ऐंटी नैशनल्स की तरह प्रॉजेक्ट कर रही है। उन्होंने कहा कि ‘बीजेपी सत्ता की भूख के लिए चाहे जितने गठबंधन कर ले लेकिन अगर हम किसी तरह एक यूनाइटेड फ्रंट बनाते हैं तो हम राष्ट्रहित को चुनौती दे रहे हैं।’ उन्होंने कहा कि बीजेपी खुद को हर रोज संविधान की धज्जियां उडा़ती है।
अमित शाह ने क्या कहा था?
गुपकार गैंग भारत के तिरंगे का अपमान करता है। क्या सोनिया जी और राहुल गुपकार गैंग के ऐसे कदमों का समर्थन करते हैं? उन्हें देश की जनता के सामने अपना स्टैंड साफ करना चाहिए। कांग्रेस और गुपकार गैंग जम्मू और कश्मीर को वापस आतंक के युग में ले जाना चाहते हैं। वे दलितों, महिलाओं और आदिवासियों के वे अधिकार छीन लेना चाहते हैं जो हमने अनुच्छेद 370 हटाकर दिए हैं। यही वजह है कि देश की जनता उन्हें हर जगह रिजेक्ट कर रही है। जम्मू और कश्मीर हमेशा से भारत का आतंरिक हिस्सा रहा है। भारत के लोग राष्ट्रहित के खिलाफ बने किसी अपवित्र ‘ग्लोबल गठबंधन’ को सहन नहीं करेंगे। या तो गुपकार गैंग देश के मूड के साथ चले नहीं तो लोग उसे डुबो देंगे।
अमित शाह, केंद्रीय गृह मंत्री

जम्मू और कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने शाह के ट्वीट को कोट करते हुए लिखा है, “पुरानी आदतें जल्दी जाती नहीं। पहले बीजेपी का नैरेटिव था कि टुकड़े टुकड़े गैंग से भारत की संप्रभुता को खतरा है और अब वे ‘गुपकार गैंग’ का इस्तेमाल हमें ऐंटी नैशनल्स दिखाना चाहते हैं। बीजेपी खुद तो दिन-रात संविधान का मखौल बनाती है।” उन्होंने आगे लिखा, “खुद को मसीहा और राजनीतिक विरोधियों को आतंरिक और काल्पनिक दुश्मन बताकर प्रॉजेक्ट करने की बीजेपी की चाल अब बासी हो गई है। बढ़ती बेरोजगारी और महंगाई की जगह अब लव जिहाद, टुकड़े टुकड़े और अब गुपकार गैंग पर राजनीतिक चर्चा होती है।”
अब गठबंधन में चुनाव लड़ना भी ऐंटी नैशनल हो गया है। बीजेपी चाहे तो सत्ता की भूख के लिए कितने ही गठबंधन कर ले लेकिन हम यूनाइटेड फ्रंट बना लें तो पता नहीं कैसे देशहित को नुकसान हो रहा है।
महबूबा मुफ्ती, पीडीपी अध्यक्ष
गुपकार गठबंधन के नेताओं के ‘बिगड़े बोल’
ध्यान रहे कि गुपकार गठबंधन के शीर्ष नेता लगातार देश विरोधी बयान दे रहे हैं। 11 अक्टूबर के फारूक अब्दुल्ला ने कहा था कि वो चीन की मदद से जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 को वापसी सुनिश्चित करेंगे। फिर 23 अक्टूबर को महबूबा मुफ्ती के बेहद बिगड़े बोल सामने आए। उन्होंने कहा कि वो कश्मीर के झंडे के अलावा और कोई झंडा नहीं उठाएंगी। महबूबा का यह बयान सीधे-सीधे भारतीय राष्ट्र को चुनौती जैसा है।
महबूबा के इस रुख पर बीजेपी ने अपनी गहरी नाराजगी जताई। बीजेपी के वरिष्ठ नेता और राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री कवींद्र गुप्ता ने कहा, ‘वो जमाने चले गए जब दो झंडे हुआ करते थे। बीजेपी का वादा था, एक विधान, एक निशान, एक प्रधान और हमने सत्ता में आने पर उसे पूरा किया। ये लोग पता नहीं कौन से वहम में जी रहे हैं।’
buy fenofibrate 200mg generic order fenofibrate pills buy tricor tablets