आकर्षण पराशर, शिमला। हिमाचल टॉप न्यूज़
प्रदेश के बेदाग छवि के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर तथा कांग्रेस के दिग्गज पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के मोर्चों से ब्यानवाजी जारी है। सिंह के दो सिपहसालार भी उनके पक्ष में खड़े हो चुके हैं। हालांकि हमेशा की तरह सौम्य तथा संतुलित बयान देने वाले जय राम मर्यादा में रह कर सिटिंग विधायक यानी वीरभद्र पर जिम्मेदारी न निभाने की बात कहते हुए क्षेत्र के विकास की जरूरत की बात कही थी।

उधर विपक्ष ने इस मुद्दे को लेकर सिंह के राजनीतिक कद को जय राम ठाकुर के कद से बड़ा बताते हुए वीरभद्र, सुधीर शर्मा तथा मुकेश अग्निहोत्री ने पलटवार भी किया है। मामला अर्की हलके से शुरू हुआ जहां विगत गुरुवार को सीएम हिमाचल जय राम ठाकुर ने नाम लिए बगैर विधायक यानी वीरभद्र सिंह पर निशाना साधा। लिहाज़ा अब बयानबाजी अपनी चरम पर है। ज़ाहिर है चुनावी बयार हो ओर ऐसी तकरार न हो तो फिर कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ेगा कैसे। इन बयानों ने प्रदेश में कड़ाके की सर्दी के बावजूद राजनीतिक गर्मी पैदा कर दी है।
प्रदेश के 50 नगर निकायों के चुनावों की तिथि की घोषणा के बाद प्रदेश में भी राजनीतिक हलचल तेज हुई है। उधर सत्ताधारी भाजपा तथा कांग्रेस की जुबानी जंग पहले से ही जारी है। पूर्व मुख्यमंत्री तथा विधायक वीरभद्र सिंह के विधानसभा क्षेत्र अर्की में जनसभा में विधायक के अपनी जिम्मेदारी न निभाने के आरोप के बाद प्रदेश कांग्रेस बिफरी हुई है। वीरभद्र के खासमखास नेता मुकेश अग्निहोत्री तथा सुधीर शर्मा अपनी नाराजगी सार्वजनिक बयान कर जाहिर कर चुके हैं। वहीं भाजपा भी अब कांग्रेस पर तंज कसने से नहीं चूक रही। बताते चलें कि सूबे के मुखिया जयराम ठाकुर और पूर्व सीएम और कांग्रेस के दिग्गज नेता वीरभद्र सिंह में जुबानी जंग छिड़ गई है।
विधायक को बताया था गैर जिम्मेदार

दरअसल, सीएम जयराम ठाकुर ने सोलन के अर्की विधानसभा क्षेत्र में गुरुवार को करोड़ों रुपये के विकासकार्यों का शिलान्यास किया। इस दौरान सीएम जयराम ठाकुर ने नाम लिए बिना वीरभद्र सिंह पर निशाना साधा. सीएम ने कहा कि इस विधानसभा क्षेत्र को विकास की जरूरत है और यह इलाका अलग हालात से गुजर रहा है। बता दें कि यह वीरभद्र सिंह का विधानसभा क्षेत्र है और वह यहां से कांग्रेस विधायक हैं। सीएम ने कहा कि अर्की के विधायक अपनी जिम्मेदारी नहीं निभा रहे हैं।
भड़क उठे एक्स सीएम

इस बयान के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने सीएम जयराम ठाकुर पर पलटवार किया। वीरभद्र ने कहा है कि उन्हें प्रदेश के लोगों ने 60 वर्षों से देश और प्रदेश की सेवा करने का मौका दिया है, इसलिए जयराम ठाकुर उन्हें ना सिखाएं कि उन्हें क्या करना है, क्या नहीं? उन्होंने मुख्यमंत्री को चुनौती दी है कि वह साबित करें कि किस योजना का बिना बजट शिलान्यास किया गया था। वीरभद्र ने कहा कि सीएम विकास के नाम पर प्रदेशवासियों को गुमराह न करें। वीरभद्र सिंह ने मुख्यमंत्री को अनाप-शनाप बयानबाजी को लेक भी चेताया है।
मुकेश ने बताया सिंह का बड़ा कद

नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के खिलाफ की गई टिप्पणी पर कड़ा विरोध जताया है। उन्होंने कहा कि वीरभद्र सिंह हिमाचल की बहुत बड़ी शख्सियत है और हिमाचल की सेवा में अपना संपूर्ण जीवन लगा दिया। मुख्यमंत्री को ऐसे वरिष्ठ नेता के खिलाफ टीका-टिप्पणी करने से पहले विचार कर लेना चाहिए और अपना राजनीतिक कद देख लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि विधायक के क्या कर्तव्य हैं क्या नहीं, वीरभद्र सिंह को इसके बारे में जयराम ठाकुर से सीख लेने की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि सीएम बनने का मतलब यह नहीं की आप किसी पर भी लक्ष्मण रेखा लांघ कर टिप्पणी करें।
सुधीर भी बने बयानवीर

इस मौके पर पूर्व सीएम के खास माने जाने वाले पूर्व विधायक सुधीर शर्मा ने भी सीएम जय राम ठाकुर के बयान की निन्दा करते हुए कहा कि वीरभद्र के आगे जय राम कहीं नहीं ठहरते।