शिमला। हिमाचल टॉप न्यूज़
दुनियाभर में कोरोना मामलों में वृद्धि के बीच प्रदेश सरकार भी अलर्ट हो गई है। प्रधान सचिव सुभाशीष पांडा ने आज स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की और तैयारियां करने के निर्देश जारी किए। सुभाशीष पांडा ने जीनोम सीक्वेंसिंग बढ़ाने का निर्देश दिए और लगातार मामलों की संख्या पर नजर रखने को कहा।
वहीं केंद्र सरकार ने भी सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों को अपने यहां पॉजिटिव मामलों की जीनोम सीक्वेंसिंग बढ़ाने का निर्देश दिया है, ताकि नए वैरिएंट के प्रसार पर नजर रखी जा सके। अमेरिका, चीन समेत जापान, दक्षिण कोरिया, ब्राजील में कोरोना के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है।